आईआईटी दिल्ली ने बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समझाने के लिए बुद्धि नामक एक किट तैयार किया है। भारत ऐसा किट तैयार करने वाला विश्व का पहला देश है। यह किट आईआईटी के प्रो. मनन सूरी ने तैयार किया है। सूरी एमआईटी के घोषित दुनिया के शीर्ष 50 इनोवेटिव उद्यमियों में से एक हैं।
लॉचिंग में शामिल हुए कई लोग
सोमवार को बुद्धि किट की लॉचिंग के दौरान आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव, संस्थान के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) के प्रबंध निदेशक प्रो. ए वाली और इससे जुड़े केमिस्ट्री विभाग के प्रो. मनन सूरी मौजूद रहे। इसके अलावा एनजीओ, उद्योग, स्कूलों के भी प्रतिनिधि इस किट के लांच के अवसर पर शामिल रहे।
बुद्धि किट तैयार करने वाले प्रो. मनन सूरी ने बताया कि इस शैक्षिक किट से छठी से बारहवीं के छात्र एआई को समझ सकते हैं। साथ ही वह लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें एआई से जुड़ी तकनीक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी स्कूल में एआई के बारे में पढ़ाया नहीं जाता है। इसकी वजह से स्टूडेंट्स इससे जुड़ी जानकारी के बारे में जान नहीं पाते।
पिछले कुछ सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा काफी ज्यादा हुई है। इस पर देश ही नहीं दुनियाभर के कई शिक्षण संस्थानों के छात्र रिसर्च भी कर रहे हैं। ऐसे में आईआईटी दिल्ली के साईरल एआई सॉल्यूशंस स्टार्टअप टेक्नोलॉजी कंपनी के तैयार किए बुद्धि किट से छात्रों को काफी मदद मिलेगी।